सोमवार, 23 अगस्त 2021

श्री शरभेश्वर-शालुव -पक्षिराज चिंतामणि शाबर-मंत्र

*श्री शरभेश्वर-शालुव -पक्षिराज चिंतामणि शाबर-मंत्र*
ॐ सत नमो आदेश गुरुजी को आदेश आदेश
चेला सुने गुरु फ़रमाय 
सिंह दहाड़े घर में जंगल में ना जाये ,
घर को फोरे , घर को तोरे , घर में नर को खाय
जिसने पाला उसी का जीजा साले से घबराय।
आधा हिरना आधा घोडा गऊ का रूप बनाय
एकानन में दुई चुग्गा , सो पक्षी रूप हो जाय।
चार टांग नीचे देखूं , चार तो गगन सुहाय।
फूंक मार जल-भूंज जाय ,काली-दुर्गा खाय।
जंघा पे बैठा यमराज महाबली , मार के हार बनाय।
भों भों बैठे भैरू बाबा , नाग गले लिपटाय।
एक झपट्टा मार के पक्षी , सिंह को ले उड़ जाय।
देख देख जंगल के राजा पक्षी से घबराय।
ॐ खें खां खं फट प्राण ले लो प्राण ले लो घर के लोग चिल्लाय।
ॐ शरभ -शालुव -पक्षिराजाय नम:।
मेरी भक्ति , गुरु की शक्ति , फुरो मंत्र ईश्वरॊवाचा दुहाई महारुद्र की।
देख चेला पक्षी का तमाशा ॐ खें खां खं हुम् फट् स्वाहा ।
श्री नाथजी गुरुजी को आदेश आदेश आदेश

*नोट- जो गुरु से दीक्षित हों सिर्फ वही विधान करें अन्यथा बिना गुरु के पूर्ण विनाश निश्चित है।*

ॐ रां रामाय नमः
श्री राम ज्योतिष सदन 
भारतीय ज्योतिष, अंक ज्योतिष
पर आधारित जन्मपत्रिका और वर्षफल बनवाने के लिए सम्पर्क करें।
अगर आप व्यक्तिगत रूप से या फोन पर एस्ट्रोलॉजर पंडित आशु बहुगुणा से अपनी समस्याओं को लेकर बात करना चाहते हैं।अपनी नई जन्मपत्रिका बनवाना चाहते हैं। या अपनी जन्मपत्रिका दिखाकर उचित सलाह चाहते हैं। मेरे द्वारा निर्धारित फीस/शुल्क अदा कर के आप बात कर सकते हैं। 
मोबाइल नं-9760924411
फीस संबंधी जानकारी के लिए Facebook page के message box में message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
 नं-9760924411
कृपया निशुल्क: ज्योतिष-वास्तु परामर्श संबंधी फोन अथवा मैसेज ना करें।
मुजफ्फरनगर UP

कोई टिप्पणी नहीं:

astroashupandit

              Consultations by Astrologer - Pandit Ashu Bahuguna Skills : Vedic Astrology , Horoscope Analysis , Astrology Remedies  , Prash...