रोग मुक्ति के अदभूत उपाय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रोग मुक्ति के अदभूत उपाय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

रोग मुक्ति के अदभूत उपाय करे।


    घर के प्रत्येक सदस्य और अतिथियों की संख्या गिनकर उसमे जोड़कर कुल संख्या के अनुसार मीठी रोटी प्रत्येक माह एक बार कुत्तों या कोओं को खिलाये !
    पका हुआ फोफा कद्दू जो अन्दर से खोखला हो , धर्म स्थल (मंदिर) में तीन या छः माह में एक बार अवश्य रखे !
    रात्रि में रोगी के पास ताम्बे के दो सिक्के रखकर प्रातः किसी भंगी को चालीस तेतालीस दिन तक देते रहे !
    भोजन जहाँ बनाएं वहां ही खाएं तो राहू के कुप्रभाव से बच पायेंगे व मंगल राहु का शुभ प्रभाव मिलेगा !
    रात्रि में थोडा जल किसी बर्तन में रखकर सोयें और अगले दिन ऐसी जगह डाल दें, तुलसा में डाल दें, इसको अपने प्रयोग में नहीं लाना चाहिए !
    एक गोमती चक्र को चांदी में पिरोकर पलंग के सिरहाने बाँधने से रोग घटना शुरू हो जाता है!
    मंगलवार-रविवार को फिटकरी का टुकड़ा बच्चे के सिरहाने रख दें, इससे बच्चे को नजर नहीं लगेगी !
    अष्टधातु का कडा बच्चे को पहना दें, रोग ठीक होता है!
श्री राम ज्योतिष सदन 
भारतीय वैदिक ज्योतिष एवं मंत्र यंत्र तंत्र परामर्शदाता 
दैवज्ञ पंडित आशु बहुगुणा मोबाइल नंबर 97 6092 4411 यही हमारा WhatsApp नंबर भी है।
मुजफ्फरनगर उत्तर

astroashupandit

Consultations by Astrologer - Pandit Ashu Bahuguna Skills : Vedic Astrology , Horoscope Analysis , Astrology Remedies , Prashna kundli Indi...