विविध गणपतियोंके नाम इस प्रकार है।
श्रीतत्वनिधि ग्रन्थमें कर्णाटकके महाराजा मुम्मडि कृष्णराज ओटयरने ३२ गणपतियोंके नाम रुपोंका निर्देश इस प्रकार किया है ।
१-बालगणपति-रक्तवर्ण, चतुर्हस्त
२-तरुणगणपति-रक्तवर्ण, अष्टहस्त
३-भक्तगणपति-श्वेतवर्ण, चतुर्हस्त
४-वीरगणपति-रक्तवर्ण, दशभुज
५-शक्तिगणपति-सिन्धुरवर्ण, चतुर्भुज
६-द्विजगणपति-शुभ्रवर्ण, चतुर्भुज
७-सिद्धगणपति-पिङ्गलवर्ण, चतुर्भुज
८-उच्छिष्टगणपति-नीलवर्ण, चतुर्भुज
९-विघ्नगणपति-स्वर्णवर्ण, दशभुज
१०-क्षिप्रगणपति-रक्तवर्ण, चतुर्हस्त
११-हेरम्बगणपति-गौरवर्ण, अष्टहस्त, पञ्चमातङ्गमुख सिंहवाहन
१२-लक्ष्मीगणपति-गौरवर्ण, दशभुज
१३-महागणपति-रक्तवर्ण, त्रिनेत्र, दशभुज
१४-विजयगणपि-रक्तवर्ण, चतुर्हस्त
१५-नृतगणपति-पीतवर्ण, चतुर्हस्त
१६-ऊर्ध्वगणपति-कनकवर्ण षडभुज
१७-एकाक्षरगणरति-रक्तवर्ण चतुर्भुज
१८-वरगणपति-रक्तवर्ण चतुर्हस्त
१९-त्र्यक्षरगणपति-स्वर्णवर्ण चतुर्बाहु
२०-क्षिप्रप्रसादगणपति-रक्तचन्दनाङ्कित षडभुज
२१-हरिद्रागणपति-हरिद्रावर्ण चतुर्भुज
२२-एकदन्तगणपति - श्यामवर्ण चतुर्भुज
२३-सृष्टिगणपति-रक्तवर्ण चतुर्भुज
२४-उद्ण्डगणपति-रक्तवर्ण द्वादशभुज
२५-ॠणमोचनगणपति-शुक्लवर्ण चतुर्भुज
२६-ढुण्ढिगणपति-रक्तवर्ण चतुर्भुज
२७-द्विमुखगणपति - हरिद्वर्ण चतुर्भुज
२८-त्रिमुखगणपति-रक्तवर्ण षडभुज
२९-सिंहगणपति-श्वेतवर्ण अष्टभुज
३०-योगगणपति-रक्तवर्ण, चतुर्भुज
३१-दुर्गागणपति-कनकवर्ण अष्टहस्त
३२-संकष्टहरगणपति-रक्तवर्ण चतुर्भुज
ॐ रां रामाय नमः
श्री राम ज्योतिष सदन
भारतीय ज्योतिष, अंक ज्योतिष
पर आधारित जन्मपत्रिका और वर्षफल बनवाने के लिए सम्पर्क करें।
अगर आप व्यक्तिगत रूप से या फोन पर एस्ट्रोलॉजर पंडित आशु बहुगुणा से अपनी समस्याओं को लेकर बात करना चाहते हैं।अपनी नई जन्मपत्रिका बनवाना चाहते हैं। या अपनी जन्मपत्रिका दिखाकर उचित सलाह चाहते हैं। मेरे द्वारा निर्धारित फीस/शुल्क अदा कर के आप बात कर सकते हैं।
मोबाइल नं-9760924411
फीस संबंधी जानकारी के लिए Facebook page के message box में message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
नं-9760924411
कृपया निशुल्क: ज्योतिष-वास्तु परामर्श संबंधी फोन अथवा मैसेज ना करें।
मुजफ्फरनगर UP
No comments:
Post a Comment