Tuesday, 16 April 2019

दुर्गा दूर हटायें दुर्भाग्य एक रोटी ले लें |इस रोटी को अपने ऊपर से 31 बार उतार लें। प्रत्येक बार उतारते समय इस मन्त्र का उच्चारण भी करें। मन्त्र इस प्रकार है- ऊँ दुर्भाग्यनाशिनी दुं दुर्गाय नमः। बाद में रोटी को कुत्‍ते को खिला दें अथवा बहते पानी में बहा दें। इस प्रयोग को दिन में किसी भी समय कर के प्रवाहित अथवा खिलाया जा सकता है | टोटके रविवार और मंगलवार को अधिक प्रभावी होते हैं अतः संभव हो तो इस क्रिया को इन दिनों में करें |.....

No comments:

अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्

  अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्  देवी सरस्वती को समर्पित एक पवित्र मंत्र है, जिन्हें ज्ञान, बुद्धि और शिक्षा के रूप में पूजा जाता है। ...