Tuesday, 16 April 2019

माँ काली का आशीर्वाद ॐ कालिका खड्ग खप्पर लिए थाड़ी ज्योत तेरी है निराली पीती भर भर रक्त पियाली करे भक्तो की रखवाली ना करे रक्षा तो महाबली भैरव की दुहाई।। किसी विशेष पर्व , तिथि ,नक्षत्र , योग वाले दिन इस मंत्र को माँ काली के मंदिर मैं या उनके चित्र के सामने विधिवत पंचोपचार पूजन करके मन्त्र को 1008 की संख्या मैं जाप करें। ये माँ भगवती काली का रक्षा कवच है। घर से निकलते समय इस मंत्र को पड़ते हुए 3 बार अपनी छाती पर फूँक मारें। दसो दिशाओ से रक्षा होगी। और माँ काली की आसिम कृपा के पात्र बनोगे। जय श्री राम ------ आपका दैवज्ञश्री पंडित आशु बहुगुणा । पुत्र श्री ज्योतिर्विद पंडित टीकाराम बहुगुणा । मोबाईल न0॰है (9760924411) इसी नंबर पर और दोपहर-12.00 –बजे से शाम -07.00 -के मध्य ही संपर्क करें। मुजफ्फरनगर ॰उ0॰प्र0.•..

No comments:

अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्

  अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्  देवी सरस्वती को समर्पित एक पवित्र मंत्र है, जिन्हें ज्ञान, बुद्धि और शिक्षा के रूप में पूजा जाता है। ...