नवग्रहों को शांत करने के लिए श्री नवग्रह शक्ति यंत्र चौकी अत्यंत प्रभावकारी है। जीवन पर सौरमंडल के नौ ग्रहों का अनुकूल-प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
श्री नवग्रह शक्ति यंत्र चौकी नवग्रहों को प्रतिबिंबित करता है। इस यंत्र की पूजा से मनुष्य को जीवन के हर पड़ाव और पहलू पर सफलता मिलती है।
इस यंत्र से सभी ग्रह शांत रहते हैं और आपके जीवन में सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं। श्री नवग्रह शक्ति यंत्र चौकी नवग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करता है।
श्री नवग्रह शक्ति यंत्र चौकी के लाभ
श्री नवग्रह शक्ति यंत्र चौकी के पूजन से नवग्रहों का अशुभ प्रभाव कम होता है और आपको ग्रहों के शुभ प्रभाव मिलने लगते हैं।
जिस व्यक्ति की कुंडली में कोई भी ग्रह अशुभ या नीच स्थान में बैठा हो तो श्री नवग्रह शक्ति यंत्र चौकी की स्थापना और पूजन अवश्य करना चाहिए। इस यंत्र के पूजन से आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं।
किसी भी ग्रह के प्रकोप से पीडित हैं तो आपको श्री नवग्रह शक्ति यंत्र चौकी की पूजा करनी चाहिए।
इस यंत्र की सहायता से जीवन में शांति, सुख और पॉजिटीविटी आती है।
कैसे करें पूजा
अपने घर के पूजन स्थल पर पूर्व दिशा में इस चौकी को स्थापित करें। इसके आगे धूप और दीप जलाएं।
अपने ईष्ट देव की आराधना करें और नवग्रहों से आप और आपके परिवार के ऊपर कृपा बरसाने की प्रार्थना करें। गंगाजल छिड़क कर घी का दीया जलाएं।
ॐ रां रामाय नमः
श्री राम ज्योतिष सदन
पंडित आशु बहुगुणा
अपनी समस्याओं के समाधान हेतु संपर्क करें।
मोबाइल नं-9760924411
No comments:
Post a Comment