Sunday, 29 August 2021

क्या आपकी दुकान बंधी है।

क्या आपकी दुकान बंधी है।
– यदि आपको लगता है कि आपकी दुकान किसी ने बांध दी है तो आप चालीस दाने उड़द के लेकर उनपर चालीस बार निम्नलिखित मन्त्र पढ़कर दुकान के चारों कौनों में रविवार को शाम के समय डाल दें दूसरे दिन सुबह देखें यदि उड़द के दाने फूटे, छिटके, या दो -तीन भाग में मिलते हैं तो समझें कि आपकी दुकान बंधी है अन्यथा नहीं बंधी है यदि उड़द के दाने साबुत मिलते हैं तो उनको उठाकर किसी चौराहे पर डाल दें तथा मुड़कर न देखें और यदि बंधी है तो सम्पर्क करें
मन्त्र – भंवर वीर तू चेला मेरा खोल दुकान कहा कर मेरा , उठे जो डंडी किके जो मॉल भंवर वीर सोखे नहिं जाय |

No comments:

अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्

  अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्  देवी सरस्वती को समर्पित एक पवित्र मंत्र है, जिन्हें ज्ञान, बुद्धि और शिक्षा के रूप में पूजा जाता है। ...