Monday, 30 August 2021

नकारात्मक ऊर्जा

 उपरी हवा अथवा नकारात्मक ऊर्जा के निराकरण का उपाय घर के सदस्य या घर पर किसी उपरी हवा का असर महसूस हो तो निम्न उपाय से राहत मिलती है |उपरी हवा के निम्न लिखित संकेत हैं -- घर में भोजन के समय क्लेश होना |घर के छोटे सदस्यों द्वारा बड़ों का अपमान होना | अचानक आग लगना अचानक चोरी होना अचानक छत का गिरना या छत में दरार आना घर में दीमक लग्न ,घर में सीलन आना |घर में मकड़ी के जाले लगना घर के सदस्यों में वैचारिक मतभेद रहना घर की स्त्रियों का मासिक धर्म अनियमित होना लगातार घर की रसोई में रोटियां जल जाना ,सब्जियां जल जाना लगातार घर की रसोई में दूध का फटना या बहना घर में कहीं भी खून के छींटे मिलना |घर के सदस्यों के कपडे फटना ,या जलना या काटना घर की छत पर पत्थर गिरना घर में रखे हुए पैसे गायब होना 
घर में रखे हुए पैसे गायब होना इस तरह के संकेतों से अंदाजा लगाया जा सकता है की घर पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है

No comments:

दुर्गा सप्तशती पाठ विधि

  दुर्गा सप्तशती दुर्गा सप्तशती पाठ विधि पूजनकर्ता स्नान करके, आसन शुद्धि की क्रिया सम्पन्न करके, शुद्ध आसन पर बैठ जाएँ। माथे पर अपनी पसंद क...