Saturday, 17 August 2019

सिद्ध शाबर मंत्र


इस मन्त्र को अनेको कार्यो के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह मंत्र पयोग आ

प अपने सब रूकै काज बनाने के लिए करै तो अचछा है।

मंत्र :- आओ आओ आओ मात काली तजुर्बा मे आओ
सरभंगी की वाणी मे शिव का वचन निभाओ
चहु खुट मे शक्ति का डंका बजाऔर
लप-लप छम-छम करती मरधट-भवन की शक्ति देखुगा तेरी चोट का नजारा मेरी चलायी ना चलयो
मेरे गुरू मुख से शिव-सति की अान मे चलयो
देवी मंडली के पाँच वचन मे चलयो
मात काली जो मेरा वाचा को कुवाचा करै
तो देवी मंडली छोड काली भूतनी कहलावै
भूत मंडली मे बैठक पावै
ले भोग मे दिया मिठाई पान
अब बढा शक्ति मंडली का मान
दुहाई नौ नाथ चौरासी सिदॄो की दुहाई शक्ति मात की

इस मंत्र को सिदॄ करने का समय ग्रहण काल का समय उचित है कोई भी ग्रहण काल मे काली माॅ के मूरती या फोटो के सामने तेल का दीपक जला के 5 सफेद बरफी, एक मीठा पान, एक रूपये का सिक्का रखकर 5 माला जाप कर ले

माला रूदाक्ष की ले अासन मे काला कम्बल यह मंत्र सिदॄ हो जायेगा प्रति दिन नियम बना के जप से भी यह शुभ फल देने लगता है जाप मात्रा एक समान रखै चाहे पाँच बार ही बोल सकते है

हर शनिवार को भोग मे 5 सफेद बरफी एक मीठा पान 5 कपूर पर रखकर घर मे भी भोग दिया जा सकता है या काली माॅ के मन्दिर मे रखकर भी अा सकते है

सुबह और रात साघना काल मे अाप जो भी खाये उसका पृथम भोग काली माॅ को दे फिर कुछ खाये  जमीन पर सोये....... काम वासना के किसी काम का परहेज करे मतलब कुछ भी हो देखना -सोचना -करना..........
श्री राम ज्योतिष सदन
भारतीय वैदिक ज्योतिष एवं मंत्र यंत्र तंत्र परामर्शदाता
दैवज्ञ पंडित आशु बहुगुणा मोबाइल नंबर 97 6092 4411 यही हमारा WhatsApp नंबर भी है।
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

No comments:

चौंतीसा यंत्र या 34

 चौंतीसा यंत्र या 34 यंत्र एक जादुई वर्ग (मैजिक स्क्वायर) है जिसमें संख्याओं का योग किसी भी दिशा (आड़ी, खड़ी या विकर्ण) में करने पर 34 आता ह...