घर मे प्रेत उपद्रव या कोई सँकट है तो शुक्ल पक्ष मे किसी भी दिन थोङा गुग्गल ,गाय के गोबर के कँडे पर रखे और उपर से एक चम्मच देशी गाय का घी उपर से गिरा देवे हवन मे आहुती देते है उसी तरह गिराना है फिर अपका जो भी इष्ट तथा कुलदेवता का नाम लेके या श्रीहनुमान जी का मंत्र -- इस मँत्र का जाप करते हुए पुरे घर मे उसकी ज्योत दिखा देवे ये काम 11 दिन करना है शाम के समय तथा उसकी भभूत को घर मे रखना है और 12 वेँ दिन उस भभूत को गँगाजल,11तुलसी के पत्ते जो की सुबह के समय तोङना है रविवार तथा एकादशी को नही तोङना है ये तुलसी पत्ते ,गँगाजल और उस भभूत को मिलाके घर मे उस जल को छिङक देवे फिर चाहे कैसा भी प्रेत उपद्रव हो घर मे नही रहेगा ओर कोई भाई के घर मे उसी घर की आत्मा है तो वो घर तो नही छोङेगी लेकिन किसि को परेशान नहि करेगी और एक बात घी देशी(कपिलागाय) गाय का ही होना चाहिए तथा गाय के गोबर का कँडा क्योकी पुराणो व शास्रो मे उसी गाय का वर्णन है ये प्रयोग मैने कई भाईयो को बताया है और सभी को फायदा हुआ है आप लोग भी उठाये।
श्री राम ज्योतिष सदन भारतीय ज्योतिष, अंक ज्योतिष पर आधारित जन्मपत्रिका और वर्षफल बनवाने के लिए सम्पर्क करें। अगर आप व्यक्तिगत रूप से या फोन पर एस्ट्रोलॉजर पंडित आशु बहुगुणा से अपनी समस्याओं को लेकर बात करना चाहते हैं।अपनी नई जन्मपत्रिका बनवाना चाहते हैं। या अपनी जन्मपत्रिका दिखाकर उचित सलाह चाहते हैं। मेरे द्वारा निर्धारित फीस/शुल्क अदा कर के आप बात कर सकते हैं। http://shriramjyotishsadan.in/ मोबाइल नं-9760924411 फीस संबंधी जानकारी के लिए- आप--- Whatsapp - message भी कर सकते हैं।-9760924411
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चौंतीसा यंत्र या 34
चौंतीसा यंत्र या 34 यंत्र एक जादुई वर्ग (मैजिक स्क्वायर) है जिसमें संख्याओं का योग किसी भी दिशा (आड़ी, खड़ी या विकर्ण) में करने पर 34 आता ह...
-
ॐ श्री काल भैरव बटुक भैरव शाबर स्तोत्र मंत्र ॐ अस्य श्री बटुक भैरव शाबर स्तोत्र मन्त्रस्य सप्त ऋषिः ऋषयः , मातृका छंदः , श्री बटुक भैरव ...
No comments:
Post a Comment