Wednesday, 1 September 2021

तंत्र समस्या समाधान

तंत्र समस्या समाधान
कई बार इंसान एसी परेसानियो और रोग व्याधियो से घिर जाता है जिसका उसे कोई समाधान नज़र नहीं आता है |परेशानी चाहे शारीरिक हो या मानसिक हो उसका कारण कुछ भी हो सकता है |कई बार हम उस कारन को समझ नहीं पाते और लाखो रुपया दवाओ में फूक देते है और कोई हल नहीं पाते है |कुछ परेसानिया जैसे शरीर में खाना पीना न लगना, मानसिक विचिलिता ,घर में अशांति, पति पत्नी का झगड़ा ,या किसी का कुछ करवा के घर परिवार को संकट में डाल देना, या कोई नज़र दोष बाधा, विवाह में आ रही परेशानी या विवाह का न होना ,इन सब परेसानियो का कारण कुछ भी हो सकता है |आपकी कोई भी परेशानी हो आप हमसे बात करके उस समस्या का समाधान पाए और अपना जीवन सुखी बनाये | धन्यवाद

No comments:

अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्

  अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्  देवी सरस्वती को समर्पित एक पवित्र मंत्र है, जिन्हें ज्ञान, बुद्धि और शिक्षा के रूप में पूजा जाता है। ...