Wednesday, 22 September 2021

सिद्धि -साधना

सिद्धि -साधना में रत व्यक्ति में बढ़ने वाली उर्जा को नियंत्रित करने की तकनीक की जानकारी होती है ,वह उस गुण को नियंत्रित कर सकता है ,किन्तु सामान्य लोग नहीं ,,अतः साधना में लगा व्यक्ति किसी भी ईष्ट को साध सकता है ,गुरु के मार्गदर्शन में ,,किन्तु सामान्यजन बढ़ी उर्जा नियंत्रित नहीं कर सकते ,और उनका पतन होने लगता है ,अतः यह लेख सामान्य लोगो के लिए है

No comments:

अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्

  अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्  देवी सरस्वती को समर्पित एक पवित्र मंत्र है, जिन्हें ज्ञान, बुद्धि और शिक्षा के रूप में पूजा जाता है। ...