रविवार, 22 सितंबर 2024

प्रतियोगिता परीक्षा में निश्चित सफलता के लिए करें

 


 

 

प्रतियोगिता परीक्षा में निश्चित सफलता के लिए करें

देवी बगलामुखी के मन्त्रों का जाप

अगर किसी छात्र को बहुत मेहनत के बाद भी इंटरव्यू या प्रतियोगिता परीक्षा में मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पा रहा हो तो देवी बगलामुखी के इस मन्त्र का नियमपूर्वक जाप कर लाभ पा सकते हैं

ॐ ह्रींह्रींह्रींबगामुखीदेव्यैह्लींसाफल्यंदेहिदेहि स्वाहा:”

जाप पूर्व दिशा मुख करके पीले आसन पर बैठकर देवी को पीले रंग का भोग लगाकर और देवी के सामने तिल के तेल का दीपक जलाकर हल्दी की माला से रोज़ रात्रि में कम से कम पांच माला की जाप ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए , मांस - मदिरा का त्याग करके जप करना चाहिए

मन्त्र किसी बगलामुखी साधक से प्राप्त कर ही जपना चाहिए चूँकि यह एक उग्र शक्ति की देवी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

astroashupandit

              Consultations by Astrologer - Pandit Ashu Bahuguna Skills : Vedic Astrology , Horoscope Analysis , Astrology Remedies  , Prash...