Sunday, 22 September 2024

घोर दरिद्रतादूर होती है मां पीताम्बरा के इस मन्त्र से

 

 


घोर दरिद्रतादूर होती है मां पीताम्बरा के इस मन्त्र से

" ॐ श्रींह्रींऐं भगवती बगले में श्रियंदेहि-देहि स्वाहा "

मां बगलामुखी के इस मंत्र का जप करने से साधक अगर गरीबी से जूझ रहा हो तो धन आने के मार्ग खुलते हैं और काम में सफलता मिलनी शुरू हो जाती है काम में आने वाले विध्न - बाधा दूर होने लगते हैं .

मंत्र जप करते समय मां बगलामुखी का सिद्धि यंत्र ( बगलामुखी के किसी सिद्ध साधक से सिद्ध करवाकर ) को सामने रखकर जाप करने से मन्त्र का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।

माँ पीताम्बरा के किसी भी मन्त्र का जप किसी भी उद्धेश्य से करने से पहले इनके एकाक्षरमन्त्र का कम से कम एक लाख जप अवश्य कर लेना चाहिए . माँ बगलामुखी के बीज मन्त्र का जप गुरु मुख से लेकर ही जप करें

No comments:

अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्

  अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्  देवी सरस्वती को समर्पित एक पवित्र मंत्र है, जिन्हें ज्ञान, बुद्धि और शिक्षा के रूप में पूजा जाता है। ...