Tuesday, 16 April 2019

इसके अलावा कइ अन्य पदार्थ भी शिवलिंग पर चढाये जाते हैं, जिनमें से कुछ के विषय में निम्नानुसार मान्यतायें हैं:- सहस्राभिषेक एक हजार कनेर के पुष्प चढाने से रोगमुक्ति होती है । एक हजार धतूरे के पुष्प चढाने से पुत्रप्रदायक माना गया है । एक हजार आक या मदार के पुष्प चढाने से प्रताप या प्रसिद्धि बढती है । एक हजार चमेली के पुष्प चढाने से वाहन सुख प्राप्त होता है । एक हजार अलसी के पुष्प चढाने से विष्णुभक्ति व विष्णुकृपा प्राप्त होती है । एक हजार जूही के पुष्प चढाने से समृद्धि प्राप्त होती है । एक हजार सरसों के फूल चढाने से शत्रु की पराजय होती है । लक्षाभिषेक एक लाख बेलपत्र चढाने से कुबेरवत संपत्ति मिलती है । एक लाख कमलपुष्प चढाने से लक्ष्मी प्राप्ति होती है । एक लाख आक या मदार के पत्ते चढाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है । एक लाख अक्षत या बिना टूटे चावल चढाने से लक्ष्मी प्राप्ति होती है । एक लाख उडद के दाने चढाने से स्वास्थ्य लाभ होता है । एक लाख दूब चढाने से आयुवृद्धि होती है । एक लाख तुलसीदल चढाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है । एक लाख पीले सरसों के दाने चढाने से शत्रु का विनाश होता है ।

No comments:

दुर्गा सप्तशती पाठ विधि

  दुर्गा सप्तशती दुर्गा सप्तशती पाठ विधि पूजनकर्ता स्नान करके, आसन शुद्धि की क्रिया सम्पन्न करके, शुद्ध आसन पर बैठ जाएँ। माथे पर अपनी पसंद क...