Saturday, 17 August 2019

नवार्ण मंत्र लघु प्रयोग

ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे।

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं श्रीं ॐ श्रीदुर्गा-
देवी रूद्राणी-सहिता, रूद्र-देवता काल-
भैरव सह, बटुक-भैरवाय, हनुमान सह मकर-ध्वजाय,
आपदुद्धारणाय मम सर्व-दोष-क्षमाय कुरू कुरू सकल विघ्न-
विनाशाय मम शुभ-मांगलिक-कार्य-सिद्धिं कुरू-कुरू स्वाहा।।

शादी न हो रही हो.या विघ्न उतपन्न हो रहा हो.कोई मांगलिक कार्यक्रम हो विघ्न पड़ने का खतरा हो विघ्न संकट आदि लगातार जीवन में कठिनाइया उत्पन्न कर रहे हो.

किसी शत्रु के द्वारा विघ्न उतपन्न हो रहा हो कार्य में .

एक दीपक जलाकर बगल में एक पारद या नर्मदेश्वर.शिवलिंग रखे भगवती दुर्गा की प्रतिमा दोनों का पूजन करके भगवान काल भैरव  ..बटुक भैरव   .मकरध्वज भगवान. का स्मरण करे .इनके नाम से ही शिव लिंग पर ही पुष्पांजलि करे एक घी का दीपक भगवती व् एक तेल का दीपक भैरब आदि देवता का स्मरण कर जलाये.।

1 माला निशा काल में जप करे भोग में मीठा   व् लगा हुआ ताम्बूल..आसव एक कुल्हड़ में या दूध गुड़ मिश्रित .व् उर्द का बड़ा  एक दोने में ..आदि जो सम्भव हो भोग लगाये निशा काल में 1 माला जप करे

मीठा भोग देवी को अर्पित करे ..शिव को बेल पत्र भैरवादि को बड़ा व् कूलहड़ का दूध.
पूजन समाप्ति पर कन्या को प्रणाम करे माँ का प्रसाद ग्रहण कर लेवे बटुकादि का प्रसाद बाहर स्वान को दे देवे।

. प्रथम दिन..

अन्य दिन सहज जप करे यथा शक्ति जल्द ही समस्त इच्छित कार्य सिद्ध होने लगेंगे .
समस्याएं नॉट कर लेवे अगर 10 समस्या से 5 भी हल होता दिखाई दे साधना निरंतर कार्य होने तक जारी रखे
परेशानी बहुत ज्यादा है ग्रहादिक भी है .तो भैरव का श्रृंगार रविवार को भैरव जी के मन्दिर में जाकर करे..मकरध्वज को अलग से दीपक देवे उनको समस्या निवारण हेतु  हनुमान जी की सौगन्ध देवे..

यह प्रयोग फिलहाल योग्य देख रेख में सम्पन्न करे..बिना निर्देशन साधना न करे..या सामान्य जप 21 बार करके कुत्ते व् कौए को भोजन करावे गाय को रोटी देवे.

साधना के पूर्व सङ्कल्प अपनी ही चाहे भाषा में करे अनिवार्य ..व् आचमन सप्तशती से देख लेवे व् अपवित्री कारण.आसन सोध्न अनिवार्य चाहे आप जल ही छिड़क ले।
श्री राम ज्योतिष सदन
भारतीय वैदिक ज्योतिष एवं मंत्र यंत्र तंत्र परामर्शदाता
दैवज्ञ पंडित आशु बहुगुणा मोबाइल नंबर 97 6092 4411 यही हमारा WhatsApp नंबर भी है।
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

No comments:

अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्

  अगस्त्य ऋषि कृत सरस्वती स्तोत्रम्  देवी सरस्वती को समर्पित एक पवित्र मंत्र है, जिन्हें ज्ञान, बुद्धि और शिक्षा के रूप में पूजा जाता है। ...