बुधवार, 15 सितंबर 2021

शाबर तंत्र में हनुमान

शाबर तंत्र में हनुमान
किसी अन्यर देवता की तुलना में भगवान ने कम पढ़े लिखे और आस्थाौवान लोगों के बीच सबसे तेज जगह बनाई है। इनकी आराधना के लिए किसी प्रकार की जटिल विधि की जरूरत नहीं है। तंत्र की एक शाखा शाबर में भी हनुमानजी से संबंधित मंत्रों का प्रयोग बहुतायत होता है। अधिकतर हनुमान कील और जंजीरा का प्रयोग किया जाता है। हनुमान जंजीरा का मंत्र-
ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान,
हाथ में लड्डूा मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान,
अंजनी‍ का पूत, राम का दूत, छिन में कीलौ
नौ खंड का भू‍त, जाग जाग हड़मान
हुँकाला, ताती लोहा लंकाला, शीश जटा
डग डेरू उमर गाजे, वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला
आगे अर्जुन पीछे भीम, चोर नार चंपे
ने सींण, अजरा झरे भरया भरे, ई घट पिंड
की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुँवर हड़मान करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

astroashupandit

              Consultations by Astrologer - Pandit Ashu Bahuguna Skills : Vedic Astrology , Horoscope Analysis , Astrology Remedies  , Prash...