Wednesday, 15 September 2021

श्रीयंत्र पूजा से मिलती है। अद्भुत शक्तियां

श्रीयंत्र पूजा से मिलती है। अद्भुत शक्तियां

शास्त्रों का कथन है कि श्रीयंत्र के दर्शन मात्र से ही इसकी अद्भुत शक्तियों का लाभ मिलना शुरू हो जाता है।

* इस यंत्र को मंदिर या तिजोरी में रखकर प्रतिदिन पूजा करने व प्रतिदिन कमलगट्टे की माला पर श्रीसूक्त के 12 पाठ के जाप करने से लक्ष्मी प्रसन्न रहती है।

* जन्मकुंडली में मौजूद विभिन्न कुयोग श्रीयंत्र की नियमित पूजा से दूर हो जाते हैं।

* इसकी कृपा से मनुष्य को अष्टसिद्घियाँ और नौ निधियों की प्राप्ति होती है।

* श्रीयंत्र के पूजन से रोगों का नाश होता है।

* इस यंत्र की पूजा से मनुष्य को धन, समृद्घि, यश, कीर्ति की प्राप्ति होती है।

* रुके कार्य बनने लगते हैं। व्यापार की रुकावट खत्म होती है।

श्रीयंत्र की पूजा के मंत्र :-

* श्री महालक्ष्म्यै नमः

* श्री ह्रीं क्लीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः

* श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः

No comments:

India's best astrologer,

  India's best astrologer, पंडित आशु बहुगुणा को किसी विस्तृत परिचय की आवश्यकता नहीं है। वे वैदिक ज्योतिष की सभी शाखाओं के लिए सबसे अधिक ...