रविवार, 22 सितंबर 2024

घोर दरिद्रतादूर होती है मां पीताम्बरा के इस मन्त्र

 

 


घोर दरिद्रतादूर होती है मां पीताम्बरा के इस मन्त्र से

" ॐ श्रींह्रींऐं भगवती बगले में श्रियंदेहि-देहि स्वाहा "

मां बगलामुखी के इस मंत्र का जप करने से साधक अगर गरीबी से जूझ रहा हो तो धन आने के मार्ग खुलते हैं और काम में सफलता मिलनी शुरू हो जाती है काम में आने वाले विध्न - बाधा दूर होने लगते हैं .

मंत्र जप करते समय मां बगलामुखी का सिद्धि यंत्र ( बगलामुखी के किसी सिद्ध साधक से सिद्ध करवाकर ) को सामने रखकर जाप करने से मन्त्र का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।

माँ पीताम्बरा के किसी भी मन्त्र का जप किसी भी उद्धेश्य से करने से पहले इनके एकाक्षरमन्त्र का कम से कम एक लाख जप अवश्य कर लेना चाहिए . माँ बगलामुखी के बीज मन्त्र का जप गुरु मुख से लेकर ही जप करें

कोई टिप्पणी नहीं:

इस उपायों से मिलेगी कर्ज से मुक्ति .....

   इस उपायों से मिलेगी कर्ज से मुक्ति ..... ----व्यक्ति को ऋण मुक्त कराने में यह टोटका अवश्य सहायता करेगा : मंगलवार को शिव मन्दिर में जा कर ...