Showing posts with label श्री वीर भैरों मंत्र शाबर. Show all posts
Showing posts with label श्री वीर भैरों मंत्र शाबर. Show all posts

Friday, 10 September 2021

श्री वीर भैरों मंत्र शाबर

श्री वीर भैरों शाबर मन्त्र ‘स्व-रक्षा’ और ‘शत्रु-त्रासन हेतु 
श्री वीर भैरों मन्त्र “हमें जो सतावै, सुख न पावै सातों जन्म । इतनी अरज सुन लीजै, वीर भैरों ! आज तुम ।। जितने होंय सत्रु मेरे, और जो सताय मुझे । वाही को रक्त-पान, स्वान को कराओ तुम ।। मार-मार खड्गन से, काट डारो माथ उनके । मास रक्त से नहावो, वीर-भैरों ! तुम ।। कालका भवानी, सिंह-वाहिनी को छोड़ । मैंने करी आस तेरी, अब करो काज इतनो तुम ।।” विधिः- सवा सेर बूँदी के लड्डू, नारियल, अगरबत्ती और लाल फूलों की माला से श्री वीर भैरव का पूजन कर २१ दिनों तक नित्य १०८ बार पाठ करें । बाद में आवश्यक होने पर ७ बार नित्य पाठ करते रहें, तो स्वयं की रक्षा होती है और शत्रु-वर्ग का नाश होता है ।


नवदुर्गोपनिषत् उक्तं चाथर्वणरहस्ये ।

  नवदुर्गोपनिषत् उक्तं चाथर्वणरहस्ये । विनियोगः- ॐ अस्य श्रीनवदुर्गामहामन्त्रस्य किरातरुपधर ईश्वर ऋषिः, अनुष्टुप् छन्दः, अन्तर्यामी नारायणः ...